Right Answer : (4)
कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं कि जब उन पर ऊंची आवृत्ति का प्रकाश जैसे - पराबैंगनी प्रकाश डाला जाता है तो वे उसे अवशोषित कर लेते हैं तथा निचली आवृत्ति के प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं । ऐसे पदार्थ प्रतिदीप्त पदार्थ कहलाते हैं तथा इस घटना को प्रतिदीप्त कहते हैं । ट्यूब लाइट में कांच की एक लम्बी ट्यूब होती है , जिसके अंदर की दीवारों पर फॉस्फर का लेप चढ़ा रहता है । ट्यूब के अंदर अक्रिय गैस ऑर्गन को कुछ पारे के साथ भर देते हैं , जो बहुत ही कम दाब पर भरी होती है । जब तंतुओं में धारा प्रवाहित होती है तो ये इनसे उत्सर्जित होते हैं जो ट्यूब में भरी गैस का आयनीकरण कर देते हैं , अतः ट्यूब में धारा बहने लगती है ।
