Right Answer : (1)
जल में कठोरता कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के घुलनशील लवणों जैसे बाइकार्बोनेट , सल्फेट , क्लोराइड आदि के कारण होती है । जब यह कठोरता कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट के कारण होती है तो इसे अस्थायी कठोरता कहते हैं , क्योंकि इस कठोरता को मात्र उबालकर ही दूर किया जा सकता है । सल्फेट एवं क्लोराइड लवणों के कारण उत्पन्न कठोरता को उबाल कर दूर नहीं किया जा सकता , जिससे इसे स्थायी कठोरता कहते हैं ।
