Right Answer : (1)
प्रकृति में नाइट्रोजन सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है । वायुमण्डल में नाइट्रोजन मुख्यतः कार्बनिक नाइट्रोजन , अमोनियम आयन , नाइट्रेट आयन तथा नाइट्रोजन गैस के रूप में पाई जाती है , लेकिन कुछ जीवों ( जीवाणु एवं शैवाल ) को छोड़कर इसका सीधे प्रयोग करना संभव नहीं है । गैसीय नाइट्रोजन का जीवधारियों द्वारा प्रयोज्य रूपों में परिवर्तन करने के लिए प्राकृतिक स्थिरीकरण आवश्यक है । नाइट्रोजन स्थिरीकरण में राइजोबियम बैक्टीरिया की भूमिका अहम है ।
