Right Answer : (3)
पोलियो ( Poliomyelitis ) अथवा शिशु अंगघात , विषाणु ( Poliovirus ) से होने वाली बीमारी है । प्रायः छोटे बच्चे इस बीमारी से संक्रमित होते हैं । यह पोलियोमिलिटिस नामक विषाणु से होता है । टिटनेस , क्लोस्ट्रीडियम टिटानी नामक जीवाणु से , गोनोरिया , निसेरिया गोनोरिया नामक जीवाणु तथा हैजा , बीब्रोयो कॉलेरी नामक जीवाणु से होता है ।
